Welcome 2020 : Get Ready for, IPL, Olympic and T20 World Cup | Year Ender 2019| वनइंडिया हिन्दी

2019-12-28 116

The world of sports is going to be a busy one in the year 2020 for a lot of sporting action will unfold in the coming year. The biggest sporting spectacle on earth i.e. Olympic games will be held in the year 2020 in Tokyo. The world cup t20 for men and women will also be held in this year apart from the regular dose of IPL, Premier League, Tennis Grand Slams. Here we take a look at the various sporting events that will be held in 2020.

2019 को पीछे छोड़कर नए साल यानी 2020 को हम लोग गले लगाने जा रहे हैं. पिछले साल की तरह इस बार भी नए जोश और नई उमंग के साथ 2020 से भी काफी उम्मीदें है. इस साल भी खेल की दुनिया में कई बड़े इवेंट्स होने वाले हैं. खेल प्रेमियों के लिए ये नए साल का तोहफा है. क्योंकि टेनिस, क्रिकेट, फुटबॉल जैसे और भी कई खेलों में कुछ बड़े इवेंट्स होने जा रहे हैं. और तो और साल 2020 में खेल की दुनिया का सबसे बड़ा इवेंट होने जा रहा है. जिसके बारे में हम आपको तफसील से इस वीडियो में बताएंगे.

#Welcome2020 #YearEnder #Olympic #T20WorldCup